सरायकेला-खरसवां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक स्थित बासुदेव मेमोरियल नर्सिंग होम का रविवार को पदाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण दल मे सीओ भोला शंकर महतो, बीडीओ सत्येन्द्र महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ. हरेन्द्र सिंह मुण्डा , थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर शामिल थे । निरीक्षण के दौरान कोविड 19 के गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों को सही दर पर इलाज , चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मरिजों से अधिक रूपये का मांग , आँक्सीजन बेड की स्थिति , चिकित्सा सुविधा आदि का निरीक्षण किया गया । पदाधिकारियों द्वारा मरीजों से पुंछताछ भी की गई। पदाधिकारियों द्वारा नर्सिंग होम संचालक डाँ. एम मल्लिक को चिकित्सा मे सरकारी दर से अधिक रूपये की वसूली हर हाल मे नही करने, रेट चाट लगाने , गाइडलाइन के अनुसार आँक्सीजन सिलेंडर रखने आदि का निर्देश दिया गया । इस संबंध मे बीडीओ सत्येन्द्र महतो ने बताया की उपायुक्त के निर्देशानुसार बासुदेव मेमोरियल नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया । रेट चार्ट लगाने और कोविड 19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । उन्होंने कहा की क्षेत्र मे चल रहे सभी नर्सिंग होम और निजी क्लिनिकों का निरीक्षण किया जाएगा ।