BIHAR NEWS : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी विभाग की ओर से सीवान के डीईओ मिथलेश कुमार के घर पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी सिर्फ एक जगह पर नहीं बल्कि कई जगहों पर की जा रही है. निगरानी विभाग की टीम दरवाजे बंद कर भीतर के दस्तावेजों को खंगाल रही है.
डीईओ के आवास पर छापेमारी किए जाने के बाद बाहर लोगों की भारी भीड़ जम गई है. पुलिस ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया है. किसी को भीतर जाने या भीतर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि निगरानी विभाग को क्या-क्या हाथ आता है.