आदित्यपुर : अचला सप्तमी पर मग ब्राह्मण एसोसिएशन के तत्वाधान में आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में सूर्य जन्मोत्सव अनुष्ठान का आयोजन किया गया. शाकदिव्यपीय ब्राह्मणों द्वारा अचला सप्तमी के उपलक्ष में भगवान भास्कर का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में मग ब्राह्मण एसोसिएशन के द्वारा सामूहिक सूर्य पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत महिलाओं द्वारा सुबह कलश यात्रा के साथ की गई. इसके बाद भगवान भास्कर के जन्मोत्सव को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मनाया गया.
भोग का किया गया वितरण
मौके पर यहां प्रसाद (भोग) का भी वितरण किया गया. इसके अलावा यहां बच्चों के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. आयोजन के संबंध में अध्यक्ष रजनीकांत पाठक ने बताया कि प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दूसरे दिन अचला सप्तमी के मौके पर सूर्य जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस अनुष्ठान के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र एवं समाज निर्माण भी है.