जमशेदपुर : नीरज दुबे को गोली मारने के मामले में मनोज सरकार और टीटू शर्मा पर भी शक की सूई है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. यह मामला सिर्फ रेलवे पार्किंग स्टैंड में वर्चस्व स्थापित करने के लिये ही नहीं है बल्कि लेवी वसूल करने का मामला भी शामिल है. रेलवे के ठेकेदारों को कैसे काम करना है और किसको कितना लेवी देना है. इस काम में किसका सबसे ज्यादा दबदबा है. इस बिंदु पर भी पुलिस काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बदमाशों ने नीरज दुबे को दौड़ा-दौड़ाकर मारी थी गोली, देखिये (VIDEO)
मनोज सरकार करता है रेलवे ठेकेदारों को मैनेज
रेलवे ठेकेदारों पर मनोज सरकार का दबदबा है. इसकी जानकारी शहर के लोगों को भी है. इस तरह के मामले में कई बार मनोज सरकार का नाम भी सामने आ चुका है. मनोज सरकार का खास साथी टीटू शर्मा है. टीटू शर्मा रेलवे ठेकेदार राजेश शर्मा का छोटा भाई है. कभी टीटू शर्मा शहर में ही रहा करता था, लेकिन अब वह राज्य के बाहर रह रहा है.
परमजीत गैंग का है मनोज और टीटू
मनोज सरकार और टीटू शर्मा की बात करें तो दोनों ही परमजीत गैंग का है. परमजीत जब जीवित था और साकची जेल में बंद था तब टीटू शर्मा भी साथ में ही था. परमजीत सिंह की जब जेल के भीतर गोली मारकर हत्या की गयी थी तब भी टीटू शर्मा जेल के भीतर साथ में ही था.
गैंग कमजोर पड़ने पर छोड़ दिया था शहर
टीटू शर्मा और मनोज सरकार के खिलाफ टेल्को के लक्ष्मीनगर में रहनेवाले रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बर्मामाइंस थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. विजय पांडेय की हत्या वर्ष 2016 में रात के 11 बजे स्टेशन से घर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने की थी. परमजीत की हत्या के बाद गैंग कमजोर पड़ने के कारण टीटू शर्मा ने शहर छोड़ दिया. मनोज सरकार को चक्रधरपुर में एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी मनोज सरकार को जेल भेजा गया था. मनोज सरकार और टाटू शर्मा पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट और हत्या के दो दर्जन से ज्यादा मामले कोल्हान के कई थाने में दर्ज है.
इसे भी पढ़ें : घर जमाई नहीं बनने पर अधमरा कर लूटे 1.50 लाख, कार से किया अगवा, खपाने की थी योजना