जमशेदपुर।
स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने युवा दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान पुराना कोर्ट परिसर में एक कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन माननीय राजेश कुमार शुक्ला उपस्थित थे. वहीं, विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर जिला बार संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अम्बष्ठ उपस्थित हुए. उनके साथ वरीय अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार तिवारी जिन्हें डिफेंस काउंसिल के रूप में चयनित किया गया है वे भी शामिल थे. जिला बार संघ के अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया. सर्वप्रथम विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी अधिवक्ताओं ने उनके बताए गए मार्गों पर नमन किया और एक साथ एक आवाज में यह निर्णय लिया कि आज छठवें दिन राज्य बार काउंसिल के द्वारा आहूत जो कार्यक्रम सभी अधिवक्ता अपने कार्य से अलग हैं. पुराने कोर्ट परिसर में एक सुर में सभी अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कसम ली. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह अपने कार्य पर वापस नहीं आएंगे. मुख्य अतिथि राजेश कुमार शुक्ला ने कहा की राज्य बार काउंसिल निश्चित रूप से कोई ना कोई ठोस निर्णय लेगी. राज्य बार काउंसिल के द्वारा आज एक प्रपत्र भी आया, जिसमें उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के विरुद्ध काम करने पर उन्हें नोटिस किया गया. इस पूरे कार्यक्रम को संपादित करने के लिए अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, संजीव कुमार झा, मिथिलेश सिंह, दिलीप सिंह, अनंत गोप, पवन कुमार मंडल, मदन मोहन मंडल, रंजन कुमार, सुशील शर्मा, रविंद्र कुमार, अफसर जावेद, महेश कुमार, रामाशंकर ओझा आदि कई अधिवक्ता मौजूद थे. सभी लोगों ने दोनों चयनित डिफेंस काउंसिल को हार्दिक बधाई दी और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.