जमशेदपुर : नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के मजदूरों ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को कंपनी का मेन गेट जाम कर दिया। तीन घंटे तक हुए जाम के बाद कंपनी के अधिकारियों ने मजदूरों के प्रतिनिधियों से बात की और आश्वासन देकर जाम को हटवाया। तय हुआ कि शुक्रवार तक सभी मजदूरों के खाते में वेतन का रुपये भेज दी जाएगी। चंदन पांडेय ने अपनी दो-तीन मांगों को रखा। इसमे लंबे समय से कार्य कर रहे मजदूरों को स्थायी करने, बंद रेश्यो चालू करने और सभी को बकाया रुपये देने की मांग की। कंपनी की और से अतुल कुमार, राहुल चटर्जी, अनिल गोस्वामी आदि मौजूद थे। मजदूरों की तरफ से मजदूर नेता चंदन पांडेय, अम्बुज ठाकुर, राजीव पांडेय, हिमांशु कुमार, दीपू कुमार, अमन कुमार आदि उपस्तित थे।