IJ DESK : टी-20 विश्व कप 2024 का ग्रुप चरण समाप्त होने की कगार पर है. इस टूर्नामेंट के 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि दो मैच शेष हैं. इस बीच सुपर-8 की आठ टीमें भी तय हो गई हैं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम शामिल हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ग्रुप स्टेज में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मैचों में कठिन परिस्थिति में जीत हासिल की है. इसमें पाकिस्तान टीम पर भी भारतीय टीम की शानदार जीत शामिल है. (नीचे भी पढ़ें)
अब सुपर-8 में टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान से है. आगामी 20 जून को भारतीय टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी. वहीं, 22 जून को उनकी भिड़ंत बांग्लादेश से होगी, जबकि 24 जून को भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा. इसमें कोई शक नहीं है कि भारत का सबसे कड़ा मुकाबला 24 जून को आस्ट्रेलिया के साथ ही माना जा रहा है. इसकी वजह पिछला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप भी माना जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने अपने सारे मैचों में जीत करते हुए फाइनल में पहुंचने में कामयाबी पाई थी. बावजूद इसके टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम के आगे टिक नहीं पाई थी. नतीजन पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप गंवाना पड़ा था. इसका दर्द भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अभी भी है. इस लिहाज से जरूर भारतीय टीम का सबसे अहम और कड़ा मुकाबला आगे आस्ट्रेलियाई टीम से माना जा सकता है. (नीचे भी पढ़ें)
बावजूद इसके बात टी-20 वर्ल्ड कप की करें तो मौजूदा परिस्थिति में टीम इंडिया किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकती है. क्योंकि ये दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में किसी भी बड़ी टीम को हराकर भारी उलटफेर करने में पूरी तरह से समक्ष नजर आ रही है. बात अफगानिस्तान की टीम करें तो अपने ग्रुप में अफगानिस्तान की टीम ने कुछ अन्य टीमों के अलावा न्यूजीलैंड को 84 रनों के अंतर से कड़ी शिकस्त दी थी. नतीजा यह निकला कि विश्व के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार राशिद खान की अगुआयी वाली टीम से हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम ने जहां युगांडा को 125 रन से हराया, पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से मात दे चुकी है. जाहिर तौर पर टीम इंडिया को आगे अफगानिस्तान से सावधान रहने की जरूरत होगी. (नीचे भी पढ़ें)
रही बात बांग्लादेश की तो, आगामी 22 जून को बांग्लादेश की टीम टीम इंडिया से भिड़ेगी. बांग्लादेश ने अब तक अपने 4 मैचों में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. उसने जहां श्रीलंका को 2 विकेट से हराया था. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. बावजूद इसके टी-20 क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो इस टीम ने कई बार बड़ी टीमों को पानी पिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस लिहाज से टीम इंडिया को अफगानिस्तान के साथ आगे के मुकाबले में बांग्लादेश से भी सतर्क रहने की जरूरत है. इसके अलावा आस्ट्रेलिया से होने वाले टीम इंडिया के मुकाबले पर तो सारी निगाहें टिकी ही हुई है.