रांची : नवरात्र के महाअष्टमी और महानवमी के अवसर पर राजधानी रांची में ऐतिहासिक झांकी और शोभा यात्रा का आयोजन परंपरा के अनुरूप काफी लंबे समय से होता रहा है. इसके तहत शहर के सामाजिक और धार्मिक संस्था के अखाड़ाधारी महाअष्टमी की रात और महानवमी की दोपहर शोभा यात्रा निकालते हैं. आकर्षक और मनोरम झांकियां शोभायात्रा में देखने को मिलती है. शोभायात्रा में शामिल लोग महावीर झंडा लेकर तुम शस्त्र के प्रदर्शन को भी प्रदर्शित करते हैं. इसको लेकर रांची शहर के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए स्वागत शिविर मंच भी लगाया जाता है.
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति लगाएगी सेवा शिविर
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पूजा पंडाल स्थल के समीप स्वागत शिविर मंच लगाया गया है. इसके माध्यम से शोभायात्रा में शामिल अखाड़ाधारियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का भी स्वागत किया जाएगा. चना गुड़ और शीतल खाद्य पदार्थ का वितरण भी किया जाएगा. मनोरम सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति भी शहरवासियों के बीच की जानी है. दूसरी और राजधानी रांची शहर और बाजार महावीर जी की पताको से पटा गया है. जहां रामनवमी के अवसर पर घर में महावीरी पताका लगाने की परंपरा के लिए बाजार में बिक्री जारी है वहीं सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की ओर से शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में पताका लगाया जा रहा है.