चाईबासा : चक्रधरपुर के शमशान घाट में नगर परिषद् द्वारा डंप किये जा रहे कचरों के ढेर में लगाई गयी आग शुक्रवार शाम को इतनी भड़की की आस-पास रहने वालों की जान पर बन आई । देर शाम को दमकल की गाडी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जिसके बाद आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली । जानकारी के मुताबिक यहां कचरा डम्प करने के बाद नगर परिषद् पर कचरों के ढेर पर आग लगाने का आरोप है । रोजाना शाम को यही सिलसिला चलता रहता है । शनिवार को भी यही हुआ, लेकिन शाम को हुई तेज हवा में आग और भड़क गयी । आग ऐसी भड़की की बड़ी-बड़ी लपटें आस-पास रहने वाले लोगों के घरों तक पहुंचने लगी । दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया । लोग घरों से पानी लेकर आग बुझाने की जद्दोजहद करने लगे । चीख पुकार मच गई। मौके पर दमकल की गाडी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग अपर काबू पाया ।
दो मवेशी मरे
आगजनी से दो मवेशी जलकर मर गए जबकि घर का सामान भी जलकर नष्ट हो गया । इस मामले को लेकर गिरिराज सेना के प्रमुख कामदेव गिरी ने आवाज़ बुलंद की है । कमलदेव गिरी ने कहा की चक्रधरपुर नगर परिषद् लोगों की समस्या दूर करने की बजाये उन्हें समस्याओं की ढेर में झोंकने का काम कर रही है ।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे कमलदेव ने कहा की शमशान घाट की जमीन पर जबरन नगर परिषद् कचरा डंप कर रही है जबकि यहाँ हिन्दुओं का दाह संस्कार किया जाता है ।