ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर के टकलू लोहार की हत्या कहीं गैंगवार का तो नतिजा नहीं है. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उसके हिसाब से सीन कुछ उसी तरह का क्रिएट हो रहा है. घटना का प्रत्यक्षदर्शी मानस नामता है. मानस नामता ही पूरे मामले का उद्भेदन कर सकता है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : सीतारामडेरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
रंजीत उर्फ टिंकू साव हत्याकांड का बदला तो नहीं
टकलू लोहार अभी तीन माह पहले ही जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया था. वह सोनारी में पूर्व में हुए रंजीत साव उर्फ टिंकू साव हत्याकांड में जेल में बंद था. रंजीत की हत्या जुलाई 2022 में हुई थी. उसके जेल से बाहर आने के बाद विरोधी उसकी रेकी कर रहे थे.
माशूक मनीष का हाथ तो नहीं
पूरे मामले में माशूक मनीष, अभिजीत मंडल उर्फ कांडी और सौरभ दलाई का नाम सामने आ रहा है. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है.
