जमशेदपुर: शहर में हर साल किसी न किसी रूप में ऐसे कार्यक्रम देखने को मिलते हैं जो शहरवासियों के लिए कुछ नया लेकर आते हैं। इस बार झारखंड महोत्सव फूड एंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन जल्द ही शहर के युवा जोड़े सात्विक तिवारी और ईशा सिंह करेंगे। जो झारखंड के लोगों के लिए नए रंग और संस्कृति का अनूठा अनुभव लेकर आने वाला है। जहां विभिन्न क्षेत्रों की कलाओं और जीवंत कलाओं के साथ-साथ भारत के सभी राज्यों के लजीज खान-पान को 7 दिनों तक बिना रुके जमशेदपुर और पूरे झारखंड को उत्सव के रंग में रंगने का मौका दिया जाएगा।
यह महोत्सव देशी एवं विदेशी संस्कृतियों का एक मिला जुला मंच होगा, इसके साथ ही झारखंड महोत्सव ढेर सारे लाजवाब मनोरंजन के साथ-साथ कलाकारों और हुनर बाजों के लिए भी एक बड़ा मंच लेकर आ रहा है। जिसमें झारखंड के बच्चों, युवाओं और किसी भी उम्र के शख्स में जो भी अनोखा हुनर है उन्हें यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच दिया जाएगा। जिसका आयोजन 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक बिस्टुपुर के गोपाल मैदान में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए शहर के कई मशहूर और लोकप्रिय हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है जिसमें अपनी उपस्थित और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने मशहूर लेखक अंशुमन भगत, डांस दीवाने -2 के विजेता विशाल सोनकर, भारत की पहली उम्रदराज महिला एवरेस्ट प्रेमलता अग्रवाल, मिसेज इंडिया एशिया पेसिफी विजेता रम्यता प्रफुल्ला, समाज सेवी/लेखक और बिजनेस टायकून संदीप मुरारका, लेखक अजिताबा बोस उपस्थित रहेंगे।