पुणे : खंडाला-लोनावला के बीच केमिकल लेकर पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे से मंगलवार को जा रहा टैंकर अनियंत्रित हो गया और फिर जबदस्त विष्फोट हुआ. घटना में चालक समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी है जबकि तीन लोग घायल हुये हैं. सभी घायलों को का इलाज स्थानीय अस्पतालों में कराया जा रहा है. विष्फोट की घटना के बाद आस-पास के इलाके के लोग थर्रा गये थे. ने आभास नहीं कर पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या है.
घटना पुल पर हुई थी. विष्फोट के बाद आग की लफ्टे ओवरब्रिज के नीचे गिरी और तीन वाहनों में आग लग गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा महिला समेत अन्य दो वाहन चालक भी घायल हो गये.
एक घंटे में पाया गया आग पर काबू
केमिकल लोडेड आग वाले टैंकर पर एक घंटे के बाद काबू पाया गया. इस बीच पुलिस की ओर से ओवरब्रिज के नीचे से वाहनों का आवागमन पर रोक दिया गया था. अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तब और भी जान-माल की क्षति हो सकती थी. घटना के बारे में पुणे हाइवे ट्रॉफिक प्रभारी लता कुमारी ने घटना की पुष्टी करते हुये कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच गयी थी. घटना में बाइक सवार एक महिला भी घायल हुई है.