रांची : बिहार के भागलपुर की रहनेवाली एक मॉडल का न्यूड फोटो वायरल करने के आरोपी रांची का रहनेवाला तनवीर अख्तर को रांची के गोंदा पुलिस ने बिहार के अररिया से गिरफ्तार कर लिया है. तनवीर पर यौन शोषण करने और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगने के बाद से ही वह अंडरग्राउंड हो गया था. वह विदेश भागने की फिराक में था. इस बीच ही पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके बाद ही उसे जेल भेजने का काम किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : पूर्व डीजीपी को यौन शोषण मामले में कोर्ट ने सुनायी सजा
नाम बदलकर फांसा था मॉडल
आरोपी तनवीर ने मॉडल को अपना नाम यश बताया था. जब मॉडल को पता चल गया था कि यश का असली नाम तनवीर है तब उसने उससे किनारा करना चाहता था, लेकिन उसने कोल्डड्रिंक्स में नशा मिलाकर उसका न्यूड फोटो खींच लिया था. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म भी किया था. साथ ही उसने मॉडल का न्यूड फोटो भी वायरल कर दिया था. इसक बाद ब्लैकमेल भी करने लगा था.
