जमशेदपुर।
NTTF तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं सामाजिक संस्था अंत्योदय ” रियरिंग द रेयर” के संयुक्त तत्वाधान में डेमकाडीह ग्राम में सबर जनजाति परिवारों के मध्य रशद सामग्री एवं वस्त्र वितरण किया गया। इस अवसर पर अंत्योदय “रियरिंग द रेयर” के संस्थापक आशुतोष सिन्हा ने सबरों के उत्थान के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए अन्य योजनाओं के साथ साथ उनके शैक्षणिक उत्थान के लिए विद्यार्थियों के कोचिंग करवाने की संस्था की योजना का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही एनटीटीएफ की सहभागिता के लिए उनको धन्यवाद भी दिया।
मनीष कुमार और हिएश एनटीटीएफ की ओर से वरुण कुमार और एन शिवा प्रसाद ने ऐसे कार्यक्रम की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही एक आईटीआई प्रशिक्षित सबर युवक को नौकरी दिलवाने हेतु भरपूर प्रयास करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर एनटीटीएफ से वरुण कुमार , एन शिवा प्रसाद , सरोज , विजय कृष्णा एवं शुभम यादव जी उपस्थित थे.वहीं अंत्योदय “रियरिंग द रेयर” से आशुतोष सिन्हा, हरिओम , रोहन श्रीवास्तव , अमन जयसवाल एवं प्रियंका सोनी उपस्थित थी।