जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के आरडी टाटा गोलचक्कर के पास शुक्रवार को एक टाटा एस वाहन ने साइकिल सवार को रौंद दिया. घटना के बाद साइकिल सवार को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस टाटा एस का नबर के माध्यम से उसका पता लगाने में जुटी हुई है.
हादसे के समय साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था और घटनास्थल पर ही तड़प रहा था. इस बीच पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन किसी ने भी घायल को हाथ तक नहीं लगाया. इस दिशा में आप पार्टी के लोगों ने पहल की थी और घायल को अस्पताल तक पहुंचाया था.
करनडीह के रहनेवाले थे नरेंद्र मुर्मू
साइकिल सवार की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह सारजम टोला निवासी नरेंद्र मुर्मू (40) के रूप में हुई है. नरेंद्र मुर्मू के बारे में बताया गया कि वे केएसएमएस स्कूल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते थे. घटना की सूचना पाकर नरेंद्र की पत्नी भी पहुंच गयी थी. उसे अस्पताल में रोते-बिलखते हुये देखा गया.
फरार हो गया वैन चालक
घटना को अंजाम देने के बाद टाटा एस का वाहन चालक वाहन समेत फरार होने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.