जमशेदपुर : ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन से डील होने के बाद अब टाटा ग्रुप की ओर से भारत में ही iphone बनाने का काम शुरू किया जाएगा. इसकी घोषणा खुद इलेक्टॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर की ओर से की गई है. टाटा ग्रुप भारत की पहली कंपनी होगी जो iphone का निर्माण करेगी.
टाटा ग्रुप की ताइवान से काफी पहले से ही डील को लेकर बातचीत चल रही थी. विस्ट्रॉन का प्लांट कर्नाटक में है. यहां पर 12000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
एक साल में कारोबार समेट लेगा ताइवान
ताइवान की बात करें तो उनकी ओर से अगले एक साल के भीतर ही कारोबार को समेट लिया जाएगा. इसके बाद ठीक 2 से ढाई साल के भीतर ही टाटा ग्रुप की ओर से इसी प्लांट में iphone का निर्माण शुरू कराया जाएगा.