जमशेदपुर : रेलवे की ओर से कुनकी और मानीकुई रेलवे स्टेशन के बीच ब्लॉक लिए जाने के कारण रविवार को टाटा-हटिया और टाटा-बरकाकाना एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. दोनों ट्रेनों को रद्द किए जाने से इस रूट के रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई. दोनों ट्रेनों के यात्री जब टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तब उन्हें जानकारी मिली कि ट्रेनें रद्द कर दी गई है. इसके बाद उन्हें दूसरी ट्रेन का सहारा लेना पड़ा.
वंदे भारत एक्सप्रेस भी प्रभावित
रेलवे की ओर से विकास कार्य कराए जाने को लेकर रांची-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित हुई. यह ट्रेन विलंब से गंतव्य को पहुंची. इसी तरह से इस रेलखंड की अन्य कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है. इससे रेल यात्रियों को परेशानी हुई.