सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले का टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग को नो पार्किंग जोन के रूप में पहले से चिन्हित किया गया है. यातायात पुलिस करी ओर से सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटाने और उनपर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है. सड़क किनारे खड़े बड़े और भारी वाहनों पर लाल पर्चा साटकर उनसे ऑनलाइन जुर्माना वसूला जा रहा है.
सरायकेला यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग और वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आदित्यपुर से लेकर कांड्रा टोल मोड़ तक सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है. वाहनों पर पर्चा साटकर उन्हें फोन के माध्यम से ऑनलाइन जुर्माना भुगतान करने का निर्देश दिया जा रहा है.
बेहतर काम कर रही है यातायात पुलिस
ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि सीमित संसाधन के बीच यातायात पुलिस लगातार बेहतर कार्य करने के प्रयास में जुटी है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फाइन वसूली सिस्टम में तकनीकी खामी कभी-कभार आने पर परेशानी होती है. उन्होंने दावा किया है कि ऑनलाइन सिस्टम को पारदर्शी रखा गया है. इसके अलावा जुर्माने के लिए नगद भुगतान करने पर भी ट्रैफिक पुलिस चालान काटकर फौरन रसीद देती है. आम लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें.