Jamshedpur : मुंबई में 20वीं टाटा मैराथन मुंबई दौड़ के 42.197 किलोमीटर के फूल मुंबई मैराथन की दूरी साकची थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने 5 घंटे 23 मिनट 31 सेकंड में पूरी की. फुल मैराथन दौड़कर शहर में वापस आने पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है. वह पहले हॉफ मैराथन दौड़ में शामिल होते रहे हैं, इस बार पहली बार वे फुल मैराथन का हिस्सा बने.
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन 2025 को हरी झंडी दिखाई. इस साल 50 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने टाटा मुंबई मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. मुंबई मैराथन में फुल मैराथन, हॉफ मैराथन, 10 किलोमीटर दौड़, ड्रीम रन, सीनियर सिटीजन रन और चैम्पियन विथ डिसएबिलिटी रन जैसी श्रेणियों में आयोजित की गई. मुंबई मैराथन के लिए पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त किया था. (नीचे भी पढ़ें)
पुरुष वर्ग में इरिट्रिया के बेरहेन टेस्फे ने गोल्ड जीता. उन्होंने 2 घंटे 11 मिनट 44 सेकेंड में रेस पूरी की, तो दूसरे स्थान पर इरिट्रिया के ही मेरहवी केसेटे रहें. उन्होंने 2 घंटे 11 मिनट 50 सेकंड में रेस पूरी की. वहीं, तीसरे स्थान पर इथियोपिया के टेस्फये डेमेके रहे, जिन्होंने 2 घंटे 11 मिनट 56 सेकंड में दौड़ पूरी की. हालांकि भारतीय पुरुषों में अनीश थापा 2 घंटे 17 मिनट 23 ने मुंबई मैराथन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि दूसरे स्थान पर रहे मान सिंह ने 2 घंटे 17 मिनट 37 सेकंड में दौड़ पूरी की.