West Bokaro : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की मेजबानी में 3 जनवरी से 13वीं पुष्प और सब्जी प्रदर्शनी की शुरुआत की गई. यह प्रदर्शनी-2025 आगामी 5 जनवरी तक चलेगी. इसका आयोजन वेस्ट बोकारो स्थित टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया है. इसके उद्घाटन के मौके पर डीबी सुंदरा रामम, वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मटेरियल्स, टाटा स्टील के अलावा कंपनी के पदाधिकारी डीबी शैलजा, अनुराग दीक्षित, जेनरल मैनेजर, वेस्ट बोकारो डिवीजन, टाटा स्टील, रक्षा दीक्षित, महेश प्रसाद, अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, वेस्ट बोकारो और पी के सिंह, सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, वेस्ट बोकारो मुख्य रूप से मौजूद रहें. मुख्य अतिथि ने फीता काटकर विधिवत इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर डीबी सुंदरा रामम, वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मैटेरियल्स, टाटा स्टील ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने मानव जीवन में प्रकृति के महत्व को समझा और टाटा स्टील उससे मिले सबक को आगे बढ़ा रही है. आज हम समुदाय और समाज के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ वातावरण में रह सकें. आज इस प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में बात की, जिससे पता चलता है कि बच्चे इन मुद्दों के बारे में कितने जागरूक हैं” (नीचे भी पढ़ें)
इस तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न संस्थानों, वेंडर पार्टनर्स, और विभिन्न स्कूलों के कुल 54 स्टॉल के साथ 7 फूड स्टॉल भी लगाए गए है. कार्यक्रम में विभिन्न खास किस्मों के पुष्प, सब्जियों और पौधों को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी में सैंड पेंटिंग, रंगोली, स्केच पेंटिंग, कलर पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और आस पास की नर्सरी के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही झारखंड की संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर राजेश चिंतक, चीफ, एचआरबीपी, रॉ मटेरियल्स, टाटा स्टील, पी के त्रिपाठी, चीफ, रॉ मटेरियल्स, टेक्नोलॉजी ग्रुप, टाटा स्टील, आनंद कुमार, चीफ, लैंड, रॉ मटेरियल्स, बीवी सुधीर कुमार, चीफ, कोल बेनीफिशिएशन, वेस्ट बोकारो डिवीजन, राजेश पटेल, चीफ, क्वेरी एबी, वेस्ट बोकारो डिवीजन, मजहर अली, चीफ, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स, वेस्ट बोकारो डिवीजन, मृणाल भद्रा, चीफ, क्वेरी एसई, वेस्ट बोकारो डिवीजन, प्रवीण, हेड, प्लानिंग, वेस्ट बोकारो डिवीजन सहित टाटा स्टील के वरीय अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी, कर्मचारी और समाज के जाने-माने के लोग उपस्थित थे.