Home » Tata Steel Foundation Success : टाटा स्टील फाउंडेशन के ग्रासरूट्स स्पोर्ट्स प्रोग्राम को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में मिली शानदार सफलता
Tata Steel Foundation Success : टाटा स्टील फाउंडेशन के ग्रासरूट्स स्पोर्ट्स प्रोग्राम को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में मिली शानदार सफलता
Jamadoba : तन्नू कुमारी, जिनका प्रशिक्षण डिगवाडीह युवा विकास केंद्र में एथलेटिक्स में हो रहा है, ने उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में पहली बार आयोजित मॉडर्न पेंटाथलन लेजर रन में रजत पदक जीता है. उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार और गांव का नाम रोशन किया, बल्कि कई युवा लड़कियों को खेल को एक उज्जवल करियर के रूप में अपनाने की प्रेरणा भी दी है. तन्नू को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और बधाई दी गई. इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इनमें संजय राजोरिया, जेनरल मैनेजर, झरिया डिवीजन, श्वेता मिश्रा, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और राजेश कुमार, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन, जामाडोबा शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)
राष्ट्रीय खेल, जिसे देश की सबसे उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है, ओलंपिक जैसी प्रतिष्ठा के साथ आयोजित किए गए. इस वर्ष, मॉडर्न पेंटाथलॉन को एक नए इवेंट के रूप में शामिल किया गया, जिसमें तनु कुमारी के शानदार प्रदर्शन ने न केवल उन्हें ख्याति दिलाई, बल्कि झारखंड राज्य को भी गौरवान्वित किया. टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित यूथ डेवलपमेंट सेंटर ग्रासरूट एथलीटों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह केंद्र उन्हें अपना कौशल निखारने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए एक मंच प्रदान करता है. टाटा स्टील फाउंडेशन के ग्रासरूट्स स्पोर्ट्स प्रोग्राम के तहत खेल प्रतिभाओं को निखारने और संवारने का कार्य किया जा रहा है, जिससे दूरदराज के युवाओं तक खेलों की पहुंच बढ़ाई जा सके. खेल को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों के तहत, फाउंडेशन ने झरिया डिवीजन में अब तक 8 खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 8 से 17 वर्ष के बच्चों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर मिल रहे हैं. वर्तमान में, इन केंद्रों में करीब 340 युवा खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो अपने सपनों को साकार करने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं.