जमशेदपुर । टाटा स्टील को रविवार को स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के गुआ माइंस में खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), चाईबासा क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित 60वीं वार्षिक मेटलीफेरस माइन्स सेफ्टी वीक प्रतियोगिता-2022 में 26 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न खनन कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 160 पुरस्कार प्रदान किए गए।
ए-1 श्रेणी में समग्र प्रदर्शन के लिए जोडा ईस्ट आयरन माइन को विजेता घोषित किया गया, जबकि नोवामुंडी आयरन माइन को इसी श्रेणी में उपविजेता घोषित किया गया। टाटा स्टील को स्टॉल एक्ज़िबिट कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया।
इसके अलावा , ए-1 समूह में प्रचार एवं प्रसार श्रेणी में नोवामुंडी आयरन माइन विजेता रही और जोडा ईस्ट आयरन माइन को ए-1 ग्रुप में रनर-अप घोषित किया गया। इसी तरह, खोंदबोंद और काटामाटी आयरन माइंस ने दो-दो पुरस्कार जीते जबकि फेरो एलॉयज मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) की खदानों ने सात पुरस्कार जीते।
देश भर के सभी क्षेत्रों में खानों में सुरक्षित कार्य पद्धतियों में सुधार करने, खानों में दुर्घटनाओं में काफी कमी लाने और शून्य-नुकसान संस्कृति के लिए खदान मालिकों और कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए हर साल खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।
डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में खान सुरक्षा निदेशक अल्ताफ हुसैन अंसारी, खान सुरक्षा महानिदेशक, चाईबासा क्षेत्र और डी बी सुंदरा रामम, वाईस प्रेसिडेंट, रॉ मटेरियल्स, बिपिन कुमार गिरि, चीफ जनरल मैनेजर (माइंस), गुआ ओर माइंस, सेल; जॉयदीप दासगुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(माइंस), जेजीओएम, बीएसएल, सेल; अतानु भौमिक, डायरेक्टर (प्रभारी), आरएसपी, सेल; अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्टर (प्रभारी), बीएसएल, सेल और उज्जवल ताह, डेपुटी डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी, ईजेड, सीतारामपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
गणमान्य अतिथियों ने विभिन्न खनन कंपनियों जैसे टाटा स्टील, जेएसपी, ओएमसी और वेंडर पार्टनर्स द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया, जिसमें सर्वोत्तम सुरक्षा अभ्यास और सुरक्षा उपकरण प्रदर्शित किए गए थे। इस अवसर पर डांस ट्रूप द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सरोज कुमार बनर्जी, चीफ, जोड़ा ईस्ट आयरन माइन, टाटा स्टील; जीवी सत्यनारायण, चीफ, खोंदबोंद आयरन माइन, टाटा स्टील; शिरीष शेखर, चीफ, नोवामुंडी आयरन माइन, टाटा स्टील, अवनीश कुमार, चीफ, एफएएमडी, टाटा स्टील; डीजीएमएस के निदेशक और उप निदेशक, सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, यूनियन के प्रतिनिधि, महाप्रबंधक, एजेंट और मैनेजर, अधिकारी, कामगार निरीक्षक और विभिन्न खनन कंपनियों के कर्मचारी शामिल थे।