जमशेदपुर : कदमा स्ट्रेट माइल रोड पर बनाए गए अवैध रूप से गैराज, गुमटी और दुकानों को हटा लेने के लिए टाटा स्टील लैंड और मार्केटिंग विभाग की ओर से गुरुवार को नोटिस लगाया गया है। यह नोटिस कदमा के कई जगहों पर लगाया गया है। खासकर जहां पर अवैध रूप से कब्जा करके दुकानें बनाई गई है वहां पर भी लगाने का काम किया गया है।
एक दिन पहले हाथ से हटाआ था अवैध कब्जा
टाटा स्टील लैंड विभाग की ओर से बुधवार को जिला प्रशासन के सहयोग से हाथ से ही अवैध कब्जा को हटाने का काम किया गया था। बुधवार को ही अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि अवैध कब्जा को समय रहते नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस लगने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
कदमा में अवैध कब्जा को हटा लेने की नोटिस लगने के बाद ईलाके के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मची हुई है। अतिक्रमणकारी अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए उंची पैरवी लगा रहे हैं। यहां पर कई लोग सालों से पक्का ढांचा बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं तो कुछ ने हाल ही में निर्माण कराया है।