जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के इसीसी फ्लैट के रहनेवाले टाटा स्टील प्लेट प्लांट के सुपरवाइजर श्यामलाल महतो ने 23 जून की आधी रात को हादसे में घायल हो गये थे. उन्होंने गुरुवार की शाम टीएमएच में इलाज के दौरान एक सप्ताह के बाद दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिवार के लोग पूरी तरह से टूट गये हैं. श्यामलाल के घर में पत्नी के अलावा एक बेटा है. उनकी मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है.
घटना 23 जून को गम्हरिया के डीबीसी मोड़ के पास घटी थी. घटना की रात 12.30 बजे खड़े ट्रक को कार से श्यामलाल ने पीछे से टक्कर मार दी थी. घटना के बाद श्यामलाल महतो को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है. यहां पर उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी.
रिश्तेदार की पार्टी से लौटकर जा रहे थे घर
श्यामलाल महतो के बारे में बताया गया कि वे अपने एक रिश्तेदार के घर खरसावां के बुरुडीह में आयोजित एक पार्टी में शुक्रवार को गये हुये थे. लौटते समय उन्होंने परिवार के कई सदस्यों को रास्ते में ड्रॉप कर दिया था. इसके बाद वे अकेले ही रात के 12.30 बजे कदमा की तरफ लौट रहे थे. इस बीच ही वे सड़क पर खड़े ट्रक को नहीं देख सके थे और कार उससे जाकर टकरा गयी थी.
घटना में एयर बैग भी खुला
घटना के समय श्यामलाल महतो खुद ही कार (जेएच 05 सीक्यू- 9536) चला रहे थे. दुर्घटना के समय एयर बैग भी खुल गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से श्यामलाल महतो को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया था.