Jamshedpur : टाटा स्टील कंपनी की सौ साल पुरानी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष लाइम प्लांट से संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी चुने गये हैं. वे दूसरी बार टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष चुने गए. उनके खिलाफ किसी भी प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं किया. चुनाव के पहले ही वे कमेटी मेंबर पद पर भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. वहीं, डिप्टी प्रेसिडेंट के पद पर शैलेश सिंह और महामंत्री के पद पर तीसरी बार सतीश कुमार सिंह विजयी हुए. जबकि उपाध्यक्ष के चार पद, वर्तमान उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, संजय कुमार सिंह, संजय तिवारी और राजीव कुमार चौधरी व सहायक सचिव के तीन पद, वर्तमान सहायक सचिव नितेश राज, श्याम बाबू, और अजय कुमार चौधरी, वहीं कोषाध्यक्ष पद पर आमोद कुमार दुबे चुनाव जीते. (नीचे भी पढ़ें)
चुनावी जीत के बाद इन सभी विजयी पदाधिकारियों का टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. यहां बता दें कि महामंत्री पद पर सतीश सिंह ने तीसरी बार जीत दर्ज की. उनके खिलाफ आरसी झा ने विपक्ष की ओर से नामांकन किया था, जबकि डिप्टी प्रेसीडेंट पद पर कोक प्लांट से निवर्तमान डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह भी चुनाव जीतने में सफल रहे. उनके खिलाफ इस बार भी कमेटी मेंबर अरविंद पांडे, राकेश कुमार नामांकन दाखिल किया था. कोषाध्यक्ष पद पर आमोद दुबे और संतोष सिंह के बीच सीधा मुकाबला हुआ. आमोद कुमार दुबे पहली बार कोषाध्यक्ष चुने गये. टाटा वर्कर्स यूनियन की कार्यकारी समिति में 214 सीटें हैं, और 69 निर्विरोध घोषणाओं के बाद, 145 सीटों पर चुनाव हुआ था.