जमशेदपुर।
टाटानगर में महिला रेल कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम बनेगा ताकि यार्ड, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरेज एंड वैगन व इंजीनियरिंग विभाग की महिला कर्मचारी आराम कर सके. चेंजिंग रूम के लिए स्टेशन वाशिंग लाइन और लोको क्रॉसिंग के बीच जगह तय हुआ है. महिला गोपनीयता के तहत चेंजिंग रूम में शौचालय, डिनर टेबल एवं विभिन्न तरह की सुविधा रेलवे मुहैया कराएगा. चक्रधरपुर मंडल में महिला रेलकर्मियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं सुविधा मुहैया कराने के लिए यह योजना बनी है
इससे टाटानगर में करीब 700 महिला कर्मचारियों (रेलवे व ठेका) को एक नई सुविधा मिलेगी.
इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने चेंजिंग रूम बनाने के लिए स्थल निरीक्षण किया है. इससे निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है. महिला रेल कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम का मुद्दा मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने चक्रधरपुर मंडल की स्थाई वार्ता में उठाया था. इससे पूर्व के आदेश से चेंजिंग रूम का निरीक्षण हुआ था. जानकारी के अनुसार न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में महिला कर्मचारियों के लिए पूर्व से चेंजिंग रूम बना है, जबकि बंडामुंडा स्थित लोको शेड में चेंजिंग रूम बनाने की तैयारी है.