जमशेदपुर :पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर टाटानगर रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था. अब सिर्फ पीएम मोदी की प्रतीक्षा हो रही थी. अब जबकि पीएम मोदी के कार्यक्रम में बारिश ने खलल डाल दिया है तो रेल अधिकारियों को ज्यादा राहत मिली है. खासकर चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों की परेशानी बढ़ी हुई थी. उन्हें लग रहा था कि अगर कहीं कोई कमी रह गई तब उन्हें परेशानी हो सकती थी. जहां से अतिक्रमण नहीं हटाना था वहां से भी हटवा दिया गया. लोको एरिया मैनेजर कार्यालय के पास से अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तक पहुंच गए थे और इसपर रोक लगा दी थी. इसके बाद रेल अधिकारी लोको कॉलोनी की बस्ती को भी उजाड़ने की योजना बनाए हुए थे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर की जनता को पिछले तीन दिनों से परेशानी हो रही है. अब जबकि उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है. ऐसे में जनता को अब कुछ घंटों में ही राहत मिल सकती है.
रातों-रात बना दिया वीआईपी पार्किंग स्टैंड
रेल अधिकारियों ने रातों-रात टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने जहां पर स्टेशन का कूड़ा-करकट फेंका जाता था, वहां पर रातों-रात वीआईपी पार्किंग स्टैंड बनवा दिया. पुराने पार्किंग स्टैंड को सभास्थल का रूप दे दिया गया.
सड़क किनारे रखवा दिया था गमला
और तो और सड़क की दोनों तरफ फूलों का गमला रखवा दिया गया था. पीएम मोदी का स्वागत बड़े ही जोरदार तरीके से किए जाने की योजना बनाई गई है. इस काम मे जहां जिला प्रशासन और रेल प्रशासन लगी हुई थी वहीं टाटा स्टील के अधिकारियों ने भी एंड़ी-चोटी एक कर दी थी. शहर को ऐसा सजाया गया मानो थर्ड मार्च सिर पर सवार है.