जमशेदपुर।
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर हुसूर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के लिए चयनित जनजातीय युवतियों का तीसरा जत्था शुक्रवार को टाटानगर से बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ. इस बार 106 युवतियों को ट्रेन से टाटानगर से रवाना किया गया.
इस दौरान युवतियों ने अर्जुन मुंडा को रोजगार प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया. यह वास्तव में जनजातीय समुदाय के लिए टाटा समूह की एक बड़ी पहल है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इन इंटर पास छात्राओं को कौशल विकास के साथ रोजगार मुहैया कराएगी. एक वर्ष की ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स उन्हें स्थायी रूप से नौकरी देगी. प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें हर माह स्टाइपेंड और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेगी.