जमशेदपुर।
यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे ने टाटानगर समेत दक्षिण पूर्व जोन की विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार, देहलीसराय रोहिल्ला व पुरानी दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के लिए पार्सल बुकिंग व चढ़ाने पर रोक लगा दिया. दिल्ली की ट्रेनों में पार्सल नहीं चढ़ाने का आदेश सोमवार को जारी हुआ है, जो 21 से 29 अक्टूबर शनिवार तक लागू रहेगी. रेलवे ने ज्वलनशील पदार्थ की ढुलाई रोकने के लिए यह कदम उठाया है. दूसरी ओर, ट्रेनों और स्टेशन पर पर्व को यात्रियों की भीड़ उमड़ने पर आरपीएफ के जवानों ने सोमवार को खोजी कुत्ते के साथ टाटानगर स्टेशन पर जांच अभियान चलाया. इससे टिकट केंद्र, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल में यात्रियों के सामानों की जांच कराई गई. हावड़ा मुंबई व दिल्ली मार्ग की ट्रेनों की कोच में जांच के साथ पार्सल में बुक सामान की भी डॉग स्कॉवायड से जांच हुई है ताकि दिवाली को लेकर कोई ट्रेन में पटाखा या अन्य ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करे. दूसरी ओर अन्य ट्रेनों के लिए पार्सल में बुकिंग एवं ढुलाई पर भी आरपीएफ की नजर है. मुख्यालय से दिवाली व छठ को लेकर आरपीएफ जवानों को सतर्क रहने व संदिग्ध को तत्काल पकड़कर कार्रवाई करने का आदेश मिला है. इधर, दिवाली-छठ को लेकर टाटानगर एवं चक्रधरपुर मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. आरपीएफ जवान बिहार उत्तर प्रदेश मार्ग की ट्रेनों के समय प्लेटफार्म पर जागरूकता रैली निकालकर यात्रियों को किसी भी आपात स्थिति में 139 नंबर पर फोन करने का सुझाव दे रहे हैं. दूसरी ओर, स्टेशन पूछताछ केंद्र से उद्घोषणा कराई जा रही है कि यात्रा के दौरान किसी के खाद्य सामग्री का सेवन न करें। ट्रेनों व स्टेशन पर स्पेशल स्क्वायड के जवान सादे लिबास में गश्त कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं से बचाया जा सके.