जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन ओवरब्रिज की जर्जर सड़क पर अंततः रेल प्रशासन का ध्यान गया और अब सड़क की मरम्मत करने की दिशा में पहल करनी शुरू कर दी गई है. 28 दिसंबर की रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा. दोनों तरफ काम चलने के कारण यह निर्णय लिया गया है.
गुदड़ी मार्केट की सड़क भी बनेगी
रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की ओर से बताया गया है कि स्टेशन रोड के गुदड़ी मार्केट से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक सड़क की मरम्मत की जाएगी. सड़क को ठीक करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आया है.
आवागमन करना है जोखिम भरा
स्टेशन रेलवे ओवरब्रिज सड़क की बात करें तो इसपर अनिगनत गड्ढ़े हो गए हैं. यह गड्ढे आज के नहीं हैं बल्कि जब से ब्रिज का निर्माण कराया गया है तब से ही सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. किसी तरह से लापरवाही से गड्ढ़ों को भर दिया जाता है और फिर रेल अधिकारी इसे जिला का मामला बताकर अपना मुंह फेर लेते हैं.
लालू प्रसाद यादव आने वाले थे उद्घाटन पर
जब रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया था तब इसपर दरार पड़ने के कारण इसका उद्घाटन तक नहीं कराया गया. तब रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव हुआ करते थे. बिना उद्घाटन के ही रेलवे ओवरब्रिज को शुरू कर दिया गया था. ब्रिज बनने से लेकर अबतक लोगों को गड्ढ़ों के कारण आवागमन करने में भारी परेशानी होती है.