जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के आरपीएफ व जीआरपी जवान अब फेस डिटेक्टर कैमरे से अपराधियों पर नजर रखेंगे. चोरी, छिनतई समेत अन्य घटनाओं में पहले गिरफ्तार अपराधियों के स्टेशन में प्रवेश करते ही फेस डिटेक्टर कैमरा सुरक्षा जवानों को फोटो के साथ सिग्नल देगा. इससे जवान अपराधी को तत्काल पकड़ लेंगे.
दक्षिण पूर्व जोन से यात्री एवं रेल संपत्ति सुरक्षा योजना से टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के चार स्टेशनों पर फेस डिटेक्टर कैमरा लगाने का आदेश हुआ है. आरपीएफ की नई योजना से स्टेशन एवं ट्रेनों में किसी घटना को अंजाम देकर अपराधी ज्यादा समय तक फरार नहीं रह सकेंगे. आरपीएफ में टाटानगर स्टेशन के इन-आउट गेट पर फेस डिटेक्टर कैमरा लगाने की तैयारी थी, लेकिन 350 करोड़ से टाटानगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य शुरू होने से फेस डिटेक्टर कैमरा लगाने में समय लगने की उम्मीद है, हालांकि टाटानगर में अभी लगेज-व्हीकल स्कैनर समेत गेटफ्रेम मेटल डिटेक्टर से यात्रियों के सामान की जांच होती है.
वहीं, स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ के जवान 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे नजर रखते हैं. आदित्यपुर स्टेशन पर भी यात्री सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे, लगेज स्कैनर व व्हीकल स्कैनर कैमरा लगाने की योजना है. स्टेशन निर्माण का कार्य खत्म होने पर अत्याधुनिक सुरक्षा यंत्र लगाने का सर्वे होगा. इससे अपराधियों का फोटो को नाम व अन्य जानकारी के साथ सीसीटीवी के मॉनिटर में अपलोड किए जाएंगे. चिह्नित अपराधियों के प्लेटफॉर्म, टिकट केंद्र, इंक्वायरी, वेटिंग हॉल आते मॉनिटर पर फोटो के साथ सिग्नल आएगा. इससे कंट्रोल रूम से स्टेशन ड्यूटी जवानों को तत्काल फुटेज के साथ उक्त अपराधी को पकड़ने का मैसेज मिलेगा.