Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन से नौ माह की बच्ची का अपहरण करने के मामले में रेल पुलिस ने पांच महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस के गिरफ्त में आनेवालो में सविता हेंब्रम, रानी कंडियम, मंजू साव, मीना देवी, अंजू साव और रंजीत साव शामिल है. सभी आरोपी सरायकेला के गम्हरिया और जमशेदपुर के बागबेड़ा और आसपास के रहने वाले हैं. इस मामले की जानकारी रेल एसपी ऋषभ झा ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी.
बच्ची हो चुकी है बरामद
हालांकि पुलिस ने अपहृत बच्ची को 19 दिसंबर को ही गम्हरिया के निर्मल पथ में रहने वाली सविता हेंब्रम के पास से बरामद कर लिया था. पूछताछ में पुलिस को उसने बताया था कि एक अनजान महिला ने उसे बच्चा रखने को दिया गया है, लेकिन जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो मामला कुछ और निकला. बच्ची के अपहरण मामले में वह खुद भी शामिल थी. उसने अन्य आरोपियों के नाम भी बताये. उसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी के बाद एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है जो छोटे बच्चों का अपहरण कर उन्हें बेच देता है. (नीचे भी पढ़ें)
दो अन्य लोगों की पुलिस को तलाश
गिरोह के सदस्य बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बच्चों का अपहरण कर लोगों को बच्चे 25 से 50 हजार में बेचते है. रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि इस कांड में और भी दो लोग शामिल हैं, जो फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. वहीं कांड में प्रयुक्त कार की भी शिनाख्त हो गई है. उसकी बरामदगी भी जल्द हो जाएगी. रेल पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.