Jamshedpur : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार काे माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में जिले के निजी विद्यालयों के 500 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल अहमद उपस्थित रहें। शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए पासवा के विभिन्न राज्यो के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। अपने संबोधन में डॉ उरांव ने कहा कि सरकार को निजी स्कूलों को बढ़ावा देना चाहिए। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सच बोलना उनकी आदत है जिसके चलते अक्सर वे विवाद में रहते हैं। उन्होंने कहा केंद्र सरकार निजी स्कूलों को बंद करना चाहती है, पर केंद्र सरकार न तो बड़े पैमाने पर रोजगार दे सकती है और ना ही गुणवत्ता सुधार सकती है। सरकार का दोनों सवाल पर उत्तर ना ही होगा।