पूर्वी सिंहभूम : जुड़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हकाई के प्रधानाध्यापक जयराम माझी के सेवानिवृत होने पर विद्यालय में सेवानिवृत्ति सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव निखिल मंडल, पोटका वन एवं टू के बीईईओ अनिल कुमार वर्मा, विनय कुमार दुबे आदि उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि निखिल मंडल, पूर्व मुखिया उपेंद्र सरदार, पूर्व मुखिया सावित्री सरदार और जयराम माझी आदि दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
गांव के सैकड़ो महिलाएं और पुरुष कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. विद्यालय से ही मेट्रिक परीक्षा में टॉपर और स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा वर्षों से सही तरीके से विद्यालय का संचालन करने को लेकर सभी को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
सरकारी बंधन से मुक्त हो गए हैं
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लंबोदर महतो ने कहा कि लगातार विद्यालय की सेवा करते रहें. जय राम जी हमेशा विद्यालय को आगे बढ़ाने में और विद्यालय के विकास में भूमिका निभाई. मुख्य अतिथि निखिल मंडल ने कहा कि यह एक परंपरा है कि जो भी सरकारी नौकरी में आते हैं. उनकी एक दिन सेवानिवृत्ति होती है. अब जयराम माझी सरकारी बंधन से मुक्त हो गए हैं. यह अब हमारे संघ में हाथ बटाएंगे. संघ को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
जयराम माझी ने क्या कहा
सेवानिवृत शिक्षक जयराम मांझी ने कहा कि मैं 1999 में शिक्षक के रूप में नियुक्त हुआ और आज 2024 में सेवानिवृत्त हुआ. इस बीच मुझे पता ही नहीं चला कि मैं इतना लंबा समय कैसे व्यतीत कर लिया. मैं विद्यालय को बिल्कुल अपने बच्चों की तरह सिंचता रहा. लगातार बच्चों को आगे बढ़ाने में उत्तम शिक्षा देने में और गांव के विकास में अहम भूमिका निभाने का काम किया. सही शिक्षा से ही सही समाज की कल्पना की जा सकती है. जहां भी रहा गांव में और बच्चों में शिक्षा की जागरूकता फैलता रहा. आज मैं सेवा निवृत हो चुका हूं. विद्यालय में जब मैं सेवा देता रहा था तबब ऑनलाइन के कार्य में इतना व्यस्त रहा की बच्चों को कभी-कभी मैं समय नहीं दे पा रहा था. मेरा मानना है कि विभाग को चाहिए कि विद्यालय में क्लर्क की व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे शिक्षक को इससे मुक्त किया जा सके.