जमशेदपुर : कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मोबाइल को लेकर जाने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है. बावजूद पटमदा के एसएस प्लस टू हाई स्कूल में पढ़नेवाली 12वीं की छात्रा को टीचर ने डांट लगायी और छात्रा (17) ने घर पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालाकि घटना के बाद जब टीचर को इसकी जानकारी मिली तब वे यह कहकर टाल-मटोल कर गये कि तीन दिनों पुरानी घटना है, लेकिन मामला सिर्फ पटमदा में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.
अब पूरे मामले में लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर टीचर ने छात्रा को डांटा ही क्यों. डांट-फटकार लगाने के बाद यह भी कह दिया गया है कि जाकर अपने अभिभावक को भेज देना. अब लोग जानना चाह रहे हैं कि कॉलेज में क्लास समाप्त करने के बाद छात्रा तो बात कर ही सकती है.
टीचर की हरकत के बाद से तवान में थी छात्रा
12वीं में पढ़नेवाली छात्रा की सहेलियों का कहना है कि टीचर की डांट के बाद से ही छात्रा तवान में आ गयी थी. वह काफी घबरायी हुई थी. हालाकि दो दिनों तक वह लगातार कॉलेज भी गयी थी. शुक्रवार की शाम उसने फांसी लगायी थी. तब घर पर कोई नहीं था.