जमशेदपुर : राज्यभर के कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सोमवार को सामूहिक रूप से काला बिल्ला लगाकर सरकार की नीतियों का विरोध किया. शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी नई शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं. नयी शिक्षा नीति के आलोक में झारखंड के 62 अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई खत्म कर दी गयी है. इसी का विरोध वे कर रहे हैं. ऐसे में नामांकन के लिये बच्चे इधर-उधर भटक रहे हैं. मौजूदा सत्र में नामांकन शुरू नहीं की जाती है तो पूरे राज्यभर के लगभग 5000 की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी अपने 20,000 परिवार के सदस्य बेरोजगार हो जाएंगे. इसको लेकर सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. ठोस नतिजा नहीं निकला है.
इसे भी पढ़ें : स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन डॉक्यूमेंट्री पीरियड

एलबीएसएम कॉलेज में प्रदर्शन
अनिमेष कुमार बख्शी, चंदन कुमारी जायसवाल, प्रीति कुमारी, शिप्रा बोयपाई , लूसी रानी, नीतू बाला, रेनू पांडे, सीमा कुमारी, सुमित्रा, जस्मी सोरेन, पूजा गुप्ता, पूजा दत्ता सहित सभी शिक्षकेतर कर्मी शामिल थे.

को-ऑपरेटिव कॉलेज
विरोध प्रदर्शन में राजीव दुबे, मदसरा बानो, प्रीति कुमारी, ललिता शर्मा, नीरज नाग, सुनील महतो, शाहनवाज अहमद, लाल दिग्गी, किशन लाल यादव, लक्ष्मण बानरा आदि शामिल थे.
