झारखंड : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आगामी 25 अप्रैल (शुक्रवार) को काला पट्टा लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव के अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव एवं प्राथमिक शिक्षा संघ के निदेशक को संघ की ओर से सूचित किया गया है. संघ के प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा है कि बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगा में आतंकियों ने 28 निर्दोष देशवासियों की बर्वरतापूर्ण हत्या कर दी. इस घटना में कई अन्य भी गंभीर रूप से घायल हुए. शांति एवं स्वर्गस्वरूपा भारत भूग्नि पर आतंकवाद इस घिनौने खेल से समस्त देशवासी मर्माहत हैं. राज्य के शिक्षकगण आतंकवाद एवं आतंकी हमला का प्रतिकार करते हैं, इस रक्तरंजित घटना की भर्त्सना करते हुए प्रतिकारस्वरूप संघ द्वारा निर्णय लिया गया है 25 अप्रैल को सभी शिक्षक अपने-अपने कर्तव्यस्थल (विद्यालय एवं TNA सेंटर) पर काला पट्टा लगाकर कार्य करेंगे. साथ ही, हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए दो मिनट की मौन सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की जाएगी.