जमशेदपुर : पोईला बैसाख पर टीम संघर्ष की ओर से गुरुवार को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट को सेनिटाइज किया गया। इस बीच जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक सहायता भी दी गई। समाजसेवी डॉ. विजय मोहन सिंह के सौजन्य से कार्यक्रम किया गया। इसके बाद बर्निंग घाट परिसर अगले 90 दिनों तक सुरक्षित रहेगा। इससे पूर्व भी इनके द्वारा बर्निंग घाट को सैनिटाइज़ करने का कार्य किया गया था। टीम के सदस्यों ने विगत दिनों एक बिजली दुर्घटना में अपने दोनों हाथ गवा चुके 11 वर्षीय कौस्तव सरकार को आर्थिक मदद करने हेतु 24 हजार रुपये का आर्थिक मदद की ।