जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना ऊपर टोला स्थित एक दुकान में हुए विस्फोट में घायल हुए विश्वनाथ कुंभकार (17) की इलाज के दौरान शनिवार दोपहर मौत हो गई। वहीं घटना में घायल हुए अन्य दो भुनेश्वर कुंभकार(22) और नकुल कुंभकार(20) की स्थिति गंभीर बनी हुई है, दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है। घटना के संबंध में एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए रांची से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था। टीम घटनास्थल से कई सैंपल को इकट्ठा कर जांच के लिए ले लिए अपने साथ ले गई है। लैब में जांच उपरांत पता चल पाएगा कि इसमें बारूद का उपयोग हुआ था या नहीं। वैसे शुरू में यह घटना गैस सिलेंडर से विस्फोट के कारण घटित होने का अंदेशा जताया जा रहा था। हालांकि पुलिस को शुरुआती जांच में सिलेंडर ब्लास्ट होने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल उक्त घटना कैसे हुई इस संबंध में पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है। घटना की जांच के लिए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है।
क्षेत्र में अपराधी है सक्रिय
इस इलाके में कई ऐसे अपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो कम उम्र के युवकों का इस्तेमाल अपने गिरोह में काम करने के लिए कर रहे हैं। युवकों को पैसे का लालच देकर उन्हें अपराध की दुनिया में लाया जा रहा है। पिछले दिनों शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई घटनाओं में इस बात का खुलासा हुआ है। ज्यादातर घटनाओं में शामिल युवक 20 साल या उसके आसपास के ही हैं। फिलहाल इस घटना में भी आशंका जताई जा रही है कि तीनों युवक मिलकर दुकान के भीतर किसी विस्फोटक या उसके जैसी चीज का निर्माण कर रहे थे, जिस कारण से ही यह घटना घटी।