JHARKHAND NEWS :झारखंड के रांची मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षक शनिवार को सीएम आवास का घेराव करने के लिए जा रहे थे. इस बीच उनपर आंसू गैस के गोले छोड़कर हटाने का काम किया गया. इस बीच पुलिस बल की भी भारी संख्या में तैनाती की गई थी.
इस बीच पारा शिक्षकों को बैरिकेट पार करने के पहले ही पुलिस बल की ओर से रोक दिया गया था. पुलिस और पारा शिक्षकों के बीच भिड़ंत होने की भी नौबत आ गई थी.
62 हजार हैं पारा शिक्षक
पारा शिक्षकों की मांग है कि उन्हें समान काम का समान वेतन दिया जाए. उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. पूर्व में जब सरकार बनी थी तब कहा गया था कि तीन माह के भीतर उनकी मांगें मान ली जाएगी, लेकिन आज पूरे साढ़े चार साल हो गए हैं, लेकिन उनकी मांगें आज भी यथावत है.