जमशेदपुर : टेल्को में हत्या, बिरसानगर में रंगदारी और परसुडीह में फायरिंग करने के मामले का आरोपी बिट्टू कामत ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अब उससे पूछताछ करने की योजना परसुडीह, टेल्को और बिरसानगर पुलिस बना रही है. हालाकि पहले परसुडीह पुलिस को ही पूछताछ का मौका मिलेगा. इसके लिए कोर्ट में अर्जी भी दी गई है.
टेल्को में की थी चेसिस ठेकेदार की हत्या
बिट्टू कामत पर आरोप है कि उसने टेल्को में चेसिस ठेकेदार सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या की है. इसके अलावा परसुडीह पुलिस को अजीत सिंह पर फायरिंग के मामले में उससे पूछताछ करनी है. इसी तरह से बिरसानगर पुलिस को रंगदारी के मामले में जानकारी हासिल करनी है. बिरसानगर के चेसिस ठेकेदार संदीप पासवान से दो लाख की रंगदारी मांगने का भी आरोप बिट्टू पर ही है.