जमशेदपुर : झारखंड में पिछले तीन दिनों के अंतराल में 2 डिग्री तक पारा गिर गया है. पारा गिरने से ठंड में बढ़ोतरी हो गई है. मौसम विभाग की ओर से साफ कहा गया है कि 8 दिसंबर से बारिश नहीं होगी. उसी के हिसाब से 8 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे से ही धूप खिलने लगी है. इसके साथ ही लोगों को थोड़ी राहत महसूस होने लगी है.
7 दिसंबर को मौसम की हालत देखकर नहीं लग रहा था कि 8 दिसंबर को मौसम खुशनुमा होगा, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ है. धूप खिल गई है और लोगों को राहत भी मिल रही है.
सुबह पड़ रही थी कनकनीवाली ठंड
शुक्रवार सुबह की बात करें तो कनकनीवाली ठंड पड़ रही थी. लोग आसमान पर टकटकी लगाए हुए थे और सूर्य निकलने की बाट जोह रहे थे. सूर्य निकलते ही लोगों के चेहरे खिल गए. गृहणियों को भी धूप खिलने से राहत मिली है क्योंकि वे 3 दिनों से कपड़े नहीं सुखा पा रहे थे.