रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि अगले पांच दिनों तक पूरे राज्य के तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी. तापमान स्थिर ही रहेगा. थोड़ा बहुत आगे-पीछे हो सकती है, लेकिन तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने के संकेत मौसम विभाग की ओर से दिये गये हैं. मौसम विभाग की ओर से इस तरह का पूर्वानुमान पिछले एक सप्ताह से लगाया जा रहा है. बीच-बीच में बारिश होने के भी संकेत दिये जा रहे हैं. कुछ-कुछ हिस्से में बूंदा-बांदी भी हो रही है, लेकिन लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है.
मई समाप्त हो गया है और जून का पहला सप्ताह भी निकल गया है. जिस तरह का मौसम है उससे तो लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं. जून भर राहत मिलनेवाली नहीं है. राज्य के किसी जिले की भी बात करें तो सभी जगहों पर सुबह से ही लू चल रही है. लोग लू से बचाव के उपाये लेकर ही घरों से निकल रही हैं.
चिलचिलाती गर्मी में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
चिलचिलाती गर्मी के कारण सड़कों पर ज्यादा गहमा-गहमी नहीं देखी जा रही है. सुबह और शाम के समय ही लोगों को सड़कों पर देखा जा रहा है. बाकी समय काफी कम लोग ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. सिर्फ काम-काजी लोग ही घरों से निकल रहे हैं. गर्मी के इस मौसम में बिजली भी कम परेशान नहीं कर रही है. लोग गर्मी के कारण दिन में आराम नहीं कर पा रहे हैं. वहीं गैर टिस्को क्षेत्र में आधी रात से बिजली गुल होने से लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है.