जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पुजारी अशोक पांडेय समेत चार लोगों को उनके रिश्तेदारों ने लाठी-डंडा और कुर्सी-टेबुल से हमला घायल कर दिया. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में पुजारी अशोक पांडेय के अलावा उनका बेटा अभय पांडेय, अनुज पांडेय और चाचा रामराज पांडेय शामिल है.
पूरे मामले में अशोक पांडेय ने आरोपी अपने ही भाई धंजी पांडेय, विनोद पांडेय, विवेक पांडेय, राहुल पांडेय, ऋतिक पांडेय और राधाश्याम पांडेय को बनाया है.
10 दिनों से चल रहा था विवाद
पुजारी अशोक पांडेय का कहना है कि वे मंदिर में पिछले 35 सालों से पुजारी के रूप में काम कर रहे हैं. मंदिर में पिछले 10 दिनों से महालक्ष्मी नारायण यज्ञ चल रहा है. मंडप बनाते समय भी आरोपियों ने व्यवधान डाला था. यज्ञ में भी पिछले 9 दिनों से सभी आरोपी खलल डा रहे थे. पूरी घटना की शिकायत 10 दिनों पूर्व ही एसडीओ से लिखित की गयी थी.
मंदिर में घुसकर किया हमला
पुजारी अशोक पांडेय ने बताया कि सभी आरोपी शुक्रवार को मंदिर के भीतर लाठी-डंडा और कुर्सी-टेबुल लेकर घुसे थे और उनपर और परिवार के कुल 4 सदस्यों पर हमला कर दिया. बाद में घटना की शिकायत साकची थाने में भी की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.