जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ट्यूब कंपनी और बर्मामाइंस गोलचक्कर के बीच सोमवार की सुबह 5.15 बजे एक बाइक सवार को टेंपो चालक ने सामने से ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार का एक पैर टूट गया है, जबकि उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद पीसीआर वैन से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में परिवार के लोग उसे निजी अस्पताल में लेकर चले।
आर्मी की तैयारी में बीपीएम मैदान दौड़ लगाने जा रहा था सुमित
टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर का रहने वाला सुमित कुमार की उम्र 15 साल है, लेकिन वह आर्मी में दौड़ की तैयारी को लेकर अपने पिता की बाइक लेकर बर्मामाइंस बीपीएम मैदान की तरफ सुबह के समय जा रहा था। इस बीच ही टेंपो ने उसे सामने से ठोकर मार दी। घटना के समय सड़क पर कई लोग वॉकिंग कर रहे थे। उन लोगों ने ही टेंपो चालक को पकड़ लिया।
मैट्रिक की तैयारी कर रहा है सुमित
सुमित फिलहाल मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इस बीच दुर्घटना होने से वह परेशान हो गया है। घटना में उसका सिर फूट गया है। उसका दाहिना पैर भी टूट गया है। घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग सुबह 7.15 बजे एमजीएम अस्पताल पहुंचे हुए थे।