जमशेदपुर : शहर के टेंपो चालकों ने ड्रेस कोड बनवा लिया है अब पहनना भी शुरू कर दिया है। टेंपो चालकों का कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन की बात मान लिया है। अब जिला प्रशासन को भी चाहिए कि उन्हें मेडिकल की सुविधा मुहैया कराया जाए। ऐसा आदेश सुप्रीम कोर्ट की ओर से ही दिया गया है।
सुविधाओं से वंचित हैं टेंपो चालक
सुविधाएं नहीं दे रही है सरकार टेंपो चालकों का कहना है कि उन्हें किसी तरह का लाभ सरकार और जिला प्रशासन की ओर से नहीं दिया जा रहा है। पीएफ से लेकर अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। उनका हाल पूछने वाला भी कोई नहीं है। कोरोना काल में टेंपो चालकों की हालत सबसे खराब हो गई थी। अब किसी तरह से दो जून की रोटी कमा पा रहे हैं।