आदित्यपुर :आरआईटी पुलिस की टीम ने नाईट पेट्रोलिंग करते समय संदिग्ध अवस्था में भाग रहे पैसेंजर टेम्पो संख्या- जेएच 05 बीएल- 96 17 को पकड़ा. टेंपो पर पार्वतीपुर स्थित चौधरी मेटल इंडस्ट्री कंपनी से चुराया गया 214 किलो लोहा लदा हुआ था.
पुलिस द्वारा इस मामले में मीरुडीह शिव मंदिर के पास रहने वाले गोविंद सामड और मीरुडीह नया बस्ती निवासी शंकर गोराई को गिरफ्तार किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बीच एक अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. इस संबंध में आरआईटी थाना कांड संख्या- 8/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.