सरायकेला-खरसावां : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के डांगरडीह स्थित सामुदायिक भवन में दस बेड का कोविड केयर सेंटर का उदघाटन ईचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया। सभी 10 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड होंगे। जिसमे पांच बेड कोविड संक्रमित पुरुषों के लिए तथा पांच बेड महिलाओं के लिए होंगे। इस मौके पर चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा, कपाली नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कपाली नगर परिषद अध्यक्ष शोभारानी महतो, कपाली नगर परिषद उपाध्यक्ष सरवर आलम, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ0 जे मांझी आदि उपस्थित थे। इस कोविड केयर सेंटर में कोविड टेस्ट किया जाएगा तथा 45 प्लस लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन भी दिया जाएगा। एसडीओ ने कोविड केयर सेंटर में मौजूद सुविधाओं की जानकारी ली।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्रामीणों ने कपाली में भी कोविड केयर सेंटर खोलने की मांग की थी।