Home » बेटी की शादी के लिए बैंक लॉकर में रखे 18 लाख चट कर गई दीमक
बेटी की शादी के लिए बैंक लॉकर में रखे 18 लाख चट कर गई दीमक
अलका पाठक ने बताया कि उन्हें बैंक की ओर से एग्रीमेंट रेन्यूवल करने और केवाइसी अपडेट करने के लिए बुलाया गया था. रुपये के बारे में बताया कि बड़ी बेटी की शादी के समय जो रुपये मिले थे उसे और ट्यूशन पढ़ाकर जो रुपये बचे थे उसे ही बेटी की शादी के लिए जमा कराया था. अलका ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि बैंक के लॉकर में रुपये नहीं रख सकते हैं. वहीं बैंक मैनेजर का कहना है कि घटना की रिपोर्ट भेजी गयी है. जैसा आदेश आएगा आगे किया जाएगा.
UP NEWS : मुरादाबाद के बैंक ऑफ बड़ौदा में आशियाना की अलका पाठक ने अपनी बेटी की शादी के लिए 18 लाख रुपये और जेवर रखे थे. सोमवार को जब उन्हें केवाइसी के लिए बुलाया गया तब कर्मचारी ने जब लॉकर खोला तब रुपये को दीमक खा गई थी. इसके बाद अलका ने घटना की शिकायत बैंक मैनेजर से की. अब मामले की जांच सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है.