पश्चिम सिंहभूम : चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में एक बार फिर से चोरों का आतंक बढ़ गया है. ताजा मामले में चोरों ने रेलवे चेस एकेडमी और आरपीएफ खुफिया विभाग के कार्यालय के पास एक साथ दो रेलवे क्वार्टर को निशाना बनाया है और क्वार्टर में सेंधमारी कर कई सामान चुराकर फरार हो गए हैं. जिन दो क्वार्टर में चोरी की घटना घटी है उसमें से एक क्वार्टर में रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक देबाशीष घोष रहते हैं. जबकि दुसरे क्वार्टर रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल की ही महिला रेलकर्मी वी लक्ष्मी शैलजा रहती है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. खास बात यह भी है की चोरों ने जिन दो क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है उसके सामने ही आरपीएफ के खुफिया विभाग का कार्यालय है और महिला आरपीएफ बैरक है. यही नहीं ढाई सौ मीटर की दूरी पर आरपीएफ पोस्ट भी मौजूद है. भुक्तभोगी देबाशीष घोष और वी लक्ष्मी शैलजा ने बताया की स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां चल रही थी. जिसे लेकर वे लोग अपने अपने गांव गए हुए थे. जब आज सुबह घर लौटे तो उन्होंने देखा उनके क्वार्टर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और घर के अन्दर सभी सामान बिखरे पड़े हैं. इसके अलावा अलमारी भी खुली पड़ी है और अलमारी से कई सामान गायब है. उन्हें यह समझते देर नहीं लगी की उनके घर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दोनों घरवाले चोरी का आंकलन अब तक पूरी तरह से नहीं कर पाए हैं. लेकिन शिक्षक देबाशीष घोष ने बताया है की उनके क्वार्टर से एक साइकिल, कम्प्यूटर, टीवी, कपड़े आदि चीजों की चोरी हुई है. वहीं रेलकर्मी वी लक्ष्मी शैलजा ने बताया की उनके कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोर चुरा ले गए हैं. साथ में नगदी भी चुरा ली गयी है. इधर, एक ही रात में दो रेल क्वार्टर में हुई चोरी की घटना से रेलकर्मी भयभीत और परेशान हैं. उन्होंने रेल प्रशासन के अलावा आरपीएफ और जिला पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-Adityapur : जोनल आईजी ने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर दिए कई निर्देश, आदित्यपुर समेत आसपास क्षेत्र में आपराधिक वारदातों पर रोक की बनी रणनीति